ना ही कार, ना ही डोली, दूल्हनिया को ठेले पर लेकर निकले दूल्हे राजा, देखें Dulha Dulhan Video Viral
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियोज वायरल होते रहते है। शादी के इस सीजन में आपने इंटरनेट पर कई सारी शादी की वीडियोज देखी ही होंगी। इसी बीच शादी से जुड़ा एक और वीडियो(Dulha Dulhan Video Viral) सामने आ रहा है। जिसे देखने के बाद आपकी हसी छूटना तो लाजमी है। इस वायरल वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को कार यान फिर डोली में नहीं बल्कि ठेले पर लेजाता हुआ नजर आ रहा हैं। अब ये वीडियो किसी संदेश देने के माध्यम से बनाई गई है या फिर कॉमेड़ी के तौर पर, इसका पता अभी नहीं लग पाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को ठेले में बिठाकर सड़कों पर घूमा रहा है। कभी दूल्हा हाथ से ठेले को खींच रहा है, कभी ठेले को धक्का मारते हुए तो कभी पैडल मारकर चलाते हुए नजर आ रहा हैं। तो वहीं दूसरी ओर दुल्हन आराम से ठेले में बैठकर सफर का लुत्फ उठा रही है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ इसे नए जमाने की शादी बता रहे हैं। तो वहीं कई लोग वीडियो को फनी कह रहे हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर @superfastamdavad.live नाम के अकाउंट ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। बता दें कि आजकल कई लोग इंटरनेट पर वायरल होने के लिए भी ऐसी या इस तरह का माहौल बनाते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें