निर्दलीय एमबीपीजी पर कब्जा करने वाले नीरज अब निगम को फतह करने की जुगत में

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. कॉम

हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज एमबीबीजी में निर्दलीय के तौर पर अपनी जीत का परचम फहराने वाले नीरज मेहरा ने अब हल्द्वानी नगर निगम पर भी अपना दावा ठोक दिया है।

नीरज हल्द्वानी नगर निगम में ओबीसी के लिये सीट आरक्षित हो जाने के बाद अपना दावा जताते हुए चुनावी मोड़ मे आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के बल पर उन्होंने एमबीपीजी मे जीत हासिल की थी। वह अब युवा एक बार फिर से उन्हें निगम के मेयर का चुनाव लडाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि वह ओबीसी आरक्षित क्षेत्र से आते हैं वह इस बार अपना दावा युवाओ के भरोसे पर कर रहे हैं। वह बेरोजगारों, सफाई और मूलभूत समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे। निश्चित रूप से छात्र नेताओं, बेरोजगारो ओर युवाओ की ताकत के बल पर एमबीपीजी की भांति निगम मे भी जीत हासिल करेंगे।