शहीद Captain Anshuman Singh की पत्नी पर किया था भद्दा कमेंट, NCW ने की सख्त कार्यवाही की मांग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह(Captain Anshuman Singh) को कीर्ति चक्र(Kirti Chakra) से सम्मानित किया। ऐसे में उनके मरणोपरांत उनकी पत्नी स्मृति ने ये सम्मान प्राप्त किया था। इसी समारोह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें स्मृति काफी भावुक नजर आईं।


जहां कुछ लोगों ने इस वीडियो पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। तो वहीं दूसरी ओर एख शख्स ने स्मृति(Smriti Singh) पर अभद्र टिप्पणी की। जिससे सोशल मीडिया पर लोग भी आग बबुला हो गए। ऐसे में इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) ने उस शख्स पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Captain Anshuman Singh की पत्नी पर किया भद्दा कमेंट
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि अहमद नाम के एक शख्स ने स्मृति की उस वीडियो पर अभद्र कमेंट किया था। ऐसे में इस टिप्पणी के बाद इस शख्स पर नए भारतीय न्याय संहिता कानून के तहत मुकदमा दर्ज होगा। NCW ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र भेजा।

NCW ने की सख्त कार्यवाही की मांग
जिसमें उन्होंने लिखा कि NCW को एक स्क्रीनशॉट मिला, जिसमें अहमद .के जो की दिल्ली का रहने वाला है, ने शहीद केप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर बेहद भद्दी टिप्पणी की है। ऐसे में ये भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और आईटी एक्ट की धारा 67 को उल्लंघन करता है। ऐसे में इन नियम के तहत उसके खिलाफ सख्त कार्यावाही की मांग की गई है। साथ ही FIR दर्ज कर गिरफ्तार करने की भी मांग की है।

क्या कहती है बीएनएस की धारा 79?
बता दें कि नए कानून बी. एन. एस. की धारा 79 महिला का अपमान करने वाले को दंडित करती है। इस कानून के तहत अगर कार्य महिला का अपमान करने के उद्देश्य से किया गया है तो आरोपी को तीन साल की सजा और साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है। इसके अलावा बार-बार अपराध करने वाले को कठोर सजा भी दी जा सकती है