#Nari #Shakti #Vandan #Act नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास, महिला सांसदों ने कहा, मोदी है तो मुमकिन है, पीएम ने दी बधाई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान वाला 128वां संविधान संसोशन विधेयक गुरूवार को राज्यसभा में पास हो गया है। लंबी चर्चा के बाद इस बिल को पारित कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 214 वोट पड़े, जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

पीएम मोदी ने दी भारतीयों को बधाई
वहीं विधेयक के पास होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण है। 140 करोड़ भारतीयों को बधाई। मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होनें नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है। संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं।

पीएम ने खिंचवाई महिला सांसदों के साथ फोटो
दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद पीएम मोदी गुरूवार रात राज्यसभा पहुंचे और भाजपा की महिला सांसदों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। इस दौरान महिला सांसदों ने उन्हें बुके भेंटकर उनका अभिवादन किया।

मोदी है तो मुमकिन है
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, हम बार-बार कहते थे कि मोदी है तो मुमकिन है, आज दोबारा उन्होनें ये साबिक कर दिया। देश की करोंड़ों बहनों की ओर से बहुत-बहित बधाई।

पीएम मोदी के योगदान को याद रखेंगे
वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को लाने और संसद से पारित कराने के लिए सभी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। अब ये देश का कानून है, हम सब पीएम मोदी के योगदान को याद रखेंगे।

उपराष्ट्रपति ने बताया मील का पत्थर
वहीं उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद की मंजूरी मिलने को मील का पत्थर बताया है। उन्होनें ट्वीच किया, यह नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में देश की यात्रा में मील का पत्थर है। सभी राजनीतिक दलों के सांसदों की भागीदारी के साथ व्यापक चर्चा के बाद, राज्यसभा ने सर्वसम्मति से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर दिया।