#NAinital संदिग्ध हालत में जंगल में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, 15 दिन से था लापता

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले के ग्राम पंचायत अलचौना के रहने वाले एक ग्रामीण का शव जंगल में संदिग्घ हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। व्यक्ति बीते 15 दिनों से लापता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

संदिग्ध हालत में पेड़ से शव लटका मिलने से मचा हड़कंप
नैनीताल के ग्राम पंचायत अलचौना के पांडेछोड़ निवासी ग्रामीण का शव संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया। अंबी प्रसाद (48) पुत्र हिम्मत राम का शव जाड़ापानी के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।

बीते 15 दिनों से थे लापता
मिली जानकारी के मुताबिक अंबी प्रसाद (48) पुत्र हिम्मत राम आठ अक्टूबर से लापता था। उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज भीमताल थाने में दर्ज कराई थी। उनका शव सोमवार को जंगल में पेड़ से लटका हुआ ग्रमीणों ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बेटे की एक अक्टूबर को सड़क हादसे में हो गई थी मौत
बताया जा रहा है कि अंबी प्रसाद के बेटे की मौत एक अक्टूबर को एक सड़क हादसे में हो गी थी। बेटे की मौत के बाद से वो सदमे में थे। जिसके बाद आठ अक्टूबर को वो परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चले गए। जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चल पाएगा।