सख्त नियम-कानून के साथ संवेदनशील पुलिस के तौर दिखेगी नैनीताल पुलिस: मंजूनाथ
नैनीताल एसकेटी. कॉम
पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मंगलवार को जिले का कार्यभार संभाल लिया। जनपद आगमन के बाद उन्होंने माँ नैना देवी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और इसके बाद औपचारिक रूप से एसएसपी नैनीताल का पदभार ग्रहण किया।
आईपीएस डॉ. मंजूनाथ टी.सी. का प्रशासनिक अनुभव
डॉ. मंजूनाथ टी.सी. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने अब तक के कैरियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश, एएसपी उधमसिंह नगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एसपी कुंभ, एसएसपी अल्मोड़ा और एसएसपी उधमसिंह नगर शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने एसपी अभिसूचना मुख्यालय तथा रेलवे में कप्तान के रूप में भी कार्य किया है। पुलिस सेवा से पूर्व वे दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
कार्यभार संभालने के बाद की पहली गतिविधियाँ
पदभार ग्रहण करने के उपरांत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ ने नैनीताल पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया और सभी शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों को टीम वर्क के साथ पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल से शिष्टाचार भेंट कर जनपद की वर्तमान स्थिति व आगामी राष्ट्रपति दौरे (वीवीआईपी भ्रमण) की तैयारियों पर चर्चा की।
पत्रकार वार्ता में बताईं प्राथमिकताएं
नैनीताल पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा “जनता के हित में कार्य करना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिला सुरक्षा, नशा उन्मूलन और साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का लक्ष्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बनाना है।” उन्होंने बताया कि
महिला सुरक्षा के लिए विशेष टीमों को सक्रिय किया जाएगा।
नशे के तस्करों और उनके नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई होगी।
ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और सुचारू बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
साइबर ठगी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा तथा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नैनीताल पुलिस की नई दिशा
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट किया कि नैनीताल पुलिस “सख्त कानून-व्यवस्था और संवेदनशील पुलिसिंग” दोनों के सिद्धांत पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच भरोसे का रिश्ता मजबूत करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
नोट : नैनीताल जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जनता भली-भांति परिचित है। नशे की अवैध तस्करी,, ट्रैफिक व्यवस्था और हादसे,, हल्द्वानी शहर में कथित गैंग का उत्पात और अराजकता इनसे कैसे निपटा जाएगा। उम्मीद है आने वाले दिनों पुलिसिंग की बेहतर तस्वीर देखने को मिलेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

