नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी,पहाड़ जाने के ये रास्ते खुले
नैनीताल में जिस प्रकार से बारिश ने अपना कहर बरपाया है इससे तो सभी वाकिफ है। बता दे कि पुलिस से मिली ताजा जानकारी के अनुसार जिले के कुछ अन्य मार्ग भी अब खोल दिए गए हैं। जिसमें नैनीताल हल्द्वानी वाया ज्योलिकोट मार्ग दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि सुबह नैनीताल पुलिस ने कुल तीन रास्तों के खुलने की जानकारी साझा की थी।
1- नैनीताल हल्द्वानी बाया ज्योलिकोट दोपहिया एवं छोटे वाहनों के लिए खोला गया है।
2- कैची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया है तथा उक्त स्थान से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है।
3- कैंची धाम के पास घर में दबे हुए दोनों बच्चों रिचा उम्र 21 वर्ष एवं अभिषेक उम्र 18 वर्ष दोनों के शव को पुलिस द्वारा निकाल लिया गया है तथा पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
4- बोहरा कोट रामगढ़ में 02 व्यक्ति 1- शंभू दत्त डालाकोटी उम्र- 70 साल, 2- बसंत डालाकोटी उम्र-59 वर्ष के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलवे से निकाल लिया है तथा पचायतनामा की कारवाही जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें