नैनीताल डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक कैंटीन घोटाला-प्रशासक ने बैंक के जीएम से मांगी रिपोर्ट कार्यवाही तय

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. कॉम

नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों लिए बनी कैंटीन जो कि वर्तमान में स्नैक्स के रूप में चल रही है की व्यवसायीकरण कोऑपरेटिव एवम बैंकिंग नियमावली के उल्लंघन का मामला फिर जोर पकड़ने लग गया है।

वर्तमान में बैंक के प्रशासक एवं मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि उन्हें यह शिकायत मिली है उन्होंने इस संबंध में बैंक के महाप्रबंधक से रिपोर्ट तलब की है रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी

उधर सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना मैं यह तथ्य सामने आया था कि यह कैंटीन बैंक के कर्मचारियों के लिए थी जिसे बैंक प्रबंधन तथा कैंटीन संचालक की मिली भगत से व्यावसायिक रूप से चलाया जा रहा है।

सूचना के अधिकार के तहत यह भी तथ्य सामने आया था कि कैंटीन के लिए बैंक प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा एक अतिरिक्त कक्ष भी कैंटीन की सुविधा के लिए एवं जगह बढ़ाने के लिए भी दिया गया है। जिससे यह भी सिद्ध हो रहा है कि व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त कक्ष भी दिया गया जबकि पूर्व में कैंटीन जितनी जगह में चल रही थी वही काफी पर्याप्त थी कई बरसों से इतने ही जगह में कैंटीन का संचालन हो रहा था।

इसके अलावा रजिस्ट्रार सहकारिता की ओर से भी यह बताया गया कि जैसे ही शिकायत उनके पास आएगी वह इस पर जांच कर कार्रवाई करेंगे।

सूचना के अधिकार में मिली जानकारी के संबंध में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते उनसे संपर्क नहीं हो पाया जैसे ही संपर्क स्थापित होगा उनका बयान भी प्रकाशित किया जाएगा