नैनीताल-यहां महिला को गुलदार ने बनाया शिकार, घर के पास से ही क्षत-विक्षत शव हुआ बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें
Leopard attacked

नैनीताल में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है बेतालघाट में तेंदुए ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। घर से कुछ ही दूरी पर महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।

यहां महिला को गुलदार ने बनाया शिकार

नैनीताल जिले के तालघाट ब्लॉक के ओखलढुंगा में मंगलवार देर शाम गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक ओखलढुंगा बेतालघाट निवासी 49 वर्षीय शांति देवी हर रोज की तरह अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लेने गई हुई थी। घास काटने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।

घर के पास से ही क्षत-विक्षत शव हुआ बरामद

काफी देर तक शांति देवी के घर ना पहुंचने पर जब उनकी तलाश की गई तो उनका क्षत-विक्षत शव घर के पास के जंगल से बरामद हुआ। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद देर रात डीएफओ व रेंजर गांव में पहुंचे और उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।

गुलदार को आदमखोर घोषित कर पकड़ने की मांग

महिला की मौत की इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि बपिछले कई महीनों से इलाके में गुलदार की दहशत है। अभी दो दिन पहले ही गुलदार ने दो मवेशियों पर हमला किया था। इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई थी। अगर तब ही गुलदार को पकड़ लिया गया होता तो आज ये घटना ना होती। गांव वालों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने और उसे पकड़ने की मांग की है।