‘मेरा व्रत है, मुझे डिस्टर्ब ना किया जाए’, अगले दिन होटल के कमरे में इस हालत में मिली लापता युवती

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
'मेरा वर्त है, मुझे डिस्टर्ब ना किया जाए', अगले दिन होटल के कमरे में इस हालत में मिली लापता युवती

हल्द्वानी से बीते दिनों पहले लापता हुई युवती का शव लालकुंआ में स्थित एक होटल के कमरे से बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

दो दिन से लापता थी युवती

मृतक युवती की पहचान यशिका पाहुआ (30) निवासी हल्द्वानी डहरिया के रूप में हुई है. बताया जा रहा है याशिका दो दिन से लापता चल रही थी. परिजनों ने युवती की तलाश की लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. बुधवार को याशिका का शव लालकुआं के जगदीश होटल से मिला है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

होटल के कमरे में मिला युवती का शव

होटलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार याशिका होटल के रूम नंबर 107 में ठहरी हुई थी. युवती ने होटल के स्टाफ को कहा था कि मेरा नवरात्री का व्रत है. मुझे रूम में डिस्टर्ब ना किया जाए. मैं आराम कर रही हूं. अगले दिन वो दिल्ली के लिए रवाना होगी. बुधवार सुबह होटलकर्मियों ने जब चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया था अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद होटलकर्मी कमरे का खोलने का प्रयास करने लगे. इस बीच युवती के परिजन और पुलिस उसकी लोकेशन की मदद से होटल पहुंच गए.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस होटल के कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घुसी. जहां याशिका का शव बैठरूम में मिला. पुलिस ने मौके से मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतका के परिजन सदमे में है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच जारी है