क्षेत्र को सुरक्षित रखने एवं रोशनी से जगमगाना मेरा लक्ष्य: मीना पांडे
इन स्थानों पर लगे कैमरा युक्त सोलर लाइट
बचीनगर चौराहा,
,इंटर कॉलेज चौराहा,
कमलुवागांजा चौराहा
पूरनपुर- नैनवाल मुख्य मार्ग
हलद्वानी skt. com
क्षेत्र पंचायत सदस्य बचीनगर मीना पांडे ने क्षेत्र के विकास कार्यों के अभियान की शुरुवात करते हुए अपने क्षेत्र की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए चार मुख्य चौराहों पर कैमरा युक्त सोलर लाइट लगाए हैं

बचीनगर चौराहा,,इंटर कॉलेज चौराहा,कमलुवागांजा चौराहा और पूरनपुर- नैनवाल मुख्य मार्ग पर कैमरे युक्त सोलर लाइट लगाई है। चारों चौराहे रोशनी से जगमग हो रहे हैं जहां इससे ग्रामीणों को रात्रि के समय आने जाने में सुविधा मिलेगी वहीं कैमरों से अराजकतत्वों की गतिविधियां भी पकड़ में आएंगी। ग्रामीण क्षेत्रो में चोरी की घटनाओं पर भी रोक लग पाएगी।

इस संबंध सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्रांड हिंदुत्व विपिन पांडे ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में अराजक तत्वों से निजात दिलाने एवम उनकी सुरक्षा का लक्ष्य तय किया है। रात्रि में प्रचुर प्रकाश होने से चौराहों में दुर्घटनाओं की कमी आएगी।वही इन कैमरों के माध्यम से चोरी एवं अराजक तत्वों की गतिविधियों पर भी रोक लगेगी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना पांडे ने बताया कि विकास कार्यों के साथ लोंगो का सुरक्षित आवागमन भी आवश्यक है। इसलिए उन्होंने यह कार्य शुरू किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

