#Mussoorie me ghumne ki jagah: मसूरी घूमने का कर रहे हैं प्लान तो इन जगहों को कर ले एक्स्प्लोर, जन्नत से कम नहीं है यहां का नजारा
मसूरी जो उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिल स्टेशन है। मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। इस जगह पर उपस्थित झरने, ऊंचे पहाड़, मंदिर, झील और प्राकृतिक सुंदरता लोगों को यहां पर आने के लिए अपनी ओर आकर्षित करती है।
छुट्टियां बिताने के लिए मसूरी बहुत ही खूबसूरत जगह है। मसूरी में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक प्रकृति का आनंद उठाने के लिए आते हैं। अगर आप भी यहां पर आने का सोच रहे हैं तो इन जगहों को एक्स्प्लोर करना न भूले।
धनोल्टी
धनोल्टी मसूरी से लगभग तीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो की काफी शांत और खूबसूरत है। अगर आप वाकई भीड़ भाड़ से दूर आना चाहते हैं तो धनौल्टी इसके लिए बेस्ट चॉइस है। साथ ही पर्यटक यहां पर बर्फ का आनंद लेने के लिए भी आते हैं। 25 दिसंबर के बाद से यहां पर बर्फ पड़ना शुरू हो जाती है।
famous tourist place in mussorie
जॉर्ज एवरेस्ट
जॉर्ज एवरेस्ट पीक समुंद्र तल से 2005 मीटर (6578 फीट) की ऊंचाई पर स्थित हैं अगर कभी भी आप मसूरी घूमने जाते हैं तो जॉर्ज जरूर जाए। आज के समय में जॉर्ज एवरेस्ट युवा पीढ़ी के बीच एक बहुत ही लोकप्रिय जगह बन गई है। यह मसूरी से 5.4 किलोमीटर की दूरी पर है।
famous tourist place in mussorie
कंपनी गार्डन
कंपनी गार्डन को कंपनी बाग के नाम से भी जाना जाता है ये मसूरी का सबसे पुराना गार्डन हैं। यहां पर छोटे बच्चों के लिए एडवेंचर एक्टिविटीज की सुविधा के साथ-साथ आर्टिफिशियल वाटरफॉल और वैक्स म्यूजियम भी हैं। ये मसूरी से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कैम्पटी फॉल
कैम्पटी फॉल मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर पानी का एक शनादार झरना है। जिसका पानी 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता हैं। कैम्पटी फॉल में आ रहे पर्यटकों के लिए रोपवे की व्यवस्था भी है। जिसका चार्ज 120 से 150 रुपए तक है।
माल रोड
माल रोड मसूरी शहर के बीचों-बीच स्थित है। मसूरी माल रोड का नजारा आपको अंग्रेजों के जमाने में ले जाएगा। ये आने वाले यात्रियों के बीच काफी फेमस है। माल रोड अद्भुत दृश्यों के लिए और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए काफी फेमस हैं। ये मसूरी का मेन मार्केट भी है। जहां पर लोग शॉपिंग का लुत्फ उठाते हैं।
लाल टिब्बा
लाल टिब्बा मसूरी से आठ किलोमीटर की दूरी पर है। यह मसूरी के सबसे ऊंची चोटी पर है। लाल टिब्बा तक पहुंचने के लिए आप घोड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको ट्रैक करना पसंद है तो आपके लिए शायद ही इससे अच्छी जगह कोई होगी।
मसूरी लेक
अगर आप एडवेंचर प्रेमी हैं तो आप एक बार मसूरी लेक जरूर आए। यहां पर मसूरी की हसीन वादियों के साथ साथ पैराग्लाइडिंग, बोटिंग, बच्चों के लिए हांटेड हाउस, एडवेंचर बाइकिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
भट्टा फॉल
अगर आप नेचर लवर है और अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ एंजॉय करने जाना चाहते हैं तो भट्टा फॉल जाना न भूले। खूबसूरत नजारों के साथ-साथ यहां पर आप स्विमिंग का मजा भी ले सकते हैं। भट्टा फॉल पर रोपवे की सुविधा भी मौजूद है। जो भट्टा गांव से फॉल्स की ओर जाता है।
गन हिल
गन हिल प्वाइंट मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।अगर आप सनसेट लवर हैं तो आप यहां पर सूर्य अस्त होने से कुछ देर पहले जाए क्योंकि इस समय वहां जाने पर आप सूर्य को हिमालय की चोटियों में डूबते हुए और साथ ही आसमान में कई तरह के रंगों की हेर फेर को देख सकते हैं। जो अद्भुत ही नजारा होता है।
क्लाउड एंड
क्लाउड एंड मसूरी से 6.8 किलोमीटर की दूरी पर हैं। मसूरी में शांति वाली जगह जाना चाहते हैं तो क्लाउड एंड ही जाए। यहां पहुंचने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप बादलों के बीच में बैठे हुए हैं। अगर आप यहां पर आने का सोच रहे हैं तो ऊनी कपड़े ही लेकर आए क्योंकि यहां पर मौसम साल भर ही ठंडा रहता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें