बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर बोले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पुलिस को और अलर्ट रहने की है जरूरत
हरिद्वार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस को और भी ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से
बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर बोले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस को जागरूक रहने के साथ-साथ और भी अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपराधिक किस्म के लोगों में पुलिस का ख़ौफ़ होना चाहिए ताकि की जो सज्जन व्यक्ति है वह अपने आप को असुरक्षित महसूस ना करें।
पुलिस को और अलर्ट रहने की है जरूरत
आपको बता दें कि बीते दिन लक्सर में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुचे थे। जहां उन्होंने जिले भर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर मीडिया द्वारा किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पुलिस को ओर जागरूक रहने के साथ-साथ पूरे अलर्ट मोड पर रहना चाहिए। आपराधिक किस्म के लोगों में पुलिस का ख़ौफ़ होना चाहिए ताकि जो सज्जन लोग वो अपने आप को संरक्षित महसूस कर सके
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें