गर्ल्स मे मदर्स ग्लोरी और बॉयज मे बीरशिवा ने उठाया सिंथिया फुटबॉल कप
सिंथिया एवं बीएलएम रहे उपविजेता
हल्द्वानी skt.com।
सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी तथा सिंथिया इन्टरनेशनल स्कूल हरकपुर क्वीरा लामाचौड़ हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका-बालक फुटबाल कप २०२४-२५ प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का आज भव्य समापन हो गया
. चार दिनों तक चले इस रोमांचक आयोजन में 13 बालक व १२ बालिका टीमों ने अपनी प्रतिभागिता करते हुए स्वस्थ टीम व खेल भावना का प्रदर्शन किया.
बालिका वर्ग में मदर्स ग्लोरी रामनगर की टीम तो बालक वर्ग में बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने सडन डेथ के माध्यम से अपनी जीत दर्ज कर विजेता की सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका-बालक फुटबाल कप २०२४-२५ की ट्रोफी को अपने नाम कर लिया.
आज खेले गए फायनल मैच के समापन के दौरान प्रधानाचार्य डा प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि फुटबाल मैदान पर पहुचकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन करना तथा पढाई के साथ खेल को भी स्कूल-कालेज में महत्वपूर्ण स्थान देने के लक्ष्य को लेकर तथा खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा खिलाडियों तक पहुचाने के उद्देश्य से ही यह आयोजन किया गया था. उन्होंने सिंथिया परिवार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही इस खेल प्रतियोगिता के आगामी संस्करणों का और व्यापक रूप देने का संकल्प भी बताया.
आज खेले गए बालिकाओं के फायनल मैच में मदर्स ग्लोरी रामनगर व सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के बीच हुआ जिसमें मदर्स ग्लोरी की दिव्यांगी व यशस्वी ने एक-एक गोल दागकर अपनी टीम के नाम विजय हासिल करली,बालकों का फायनल मैच बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल व बी एल एम् अकादमी के बीच खेला गया दोनों ही टीमो के मध्य कड़ा संघर्ष देखने को मिला समय समाप्ति तक दोनों ही टीमें कोइ भी गोल नहीं करते हुए बराबरी पर रही, इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में भी टीमें बराबरी पर रही और सडन डेथ के माध्यम से बीरसिबा ने मैच अपने नाम कर लिया.
समारोह का सञ्चालन अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी ने किया एवं दीपक जोशी ने कमेंटरी करते हुए खिलाडियों के अंदर भरपूर जोश भरा. मैच के दौरान रेफरी व अन्य निर्णायकों की टीम में आनंद बेव, गोपी डिसूजा, मोएन उल हक, मयंक पन्त, लवलेश मेर, जय अरोरा, एस एस कपकोटी, दीपक जोशी, लीला रावत, शिवानी आदि शामिल रहे
बालिकाओं के पहले सेमी फायनल मैच में आज मदर्स ग्लोरी स्कूल रामनगर का मुकाबला क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के बीच खेला गया, दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंत तक १-१ गोल करके बराबरी पर एक दूसरे को रोके रखा. पेनल्टी शूट आउट के माध्यम से मदर्स ग्लोरी ने ४-३ के अन्तर से क्वींस को हराकर फायनल में प्रवेश किया श्रुति, यशस्वी, नैना, दीप्ती व शिवांगी ने एक-एक गोल किया. बालिकाओं का फायनल मैच सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी व मदर्स ग्लोरी स्कूल के बीच खेला गया.
बालकों के सेमी फायनल का पहला मैच बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी व क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें कड़ी टक्कर देखने को मिली तथा दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. बीरशिबा के सौरभ सिंह ने एक गोल करके अपनी टीम की जगह फायनल में पक्की कर ली, दूसरे सेमीफायनल में बी एल एम् ने डी पी एस को कड़े मुकाबले में १-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया, बी एल एम् की ओर से सात्विक द्वारा जीत का गोल दागा गया.
चार दिनों तक खेले गए इन मैचो के दौरान खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कुल ३२ युवा फुटबाल खिलाडियों को ‘प्लयेर ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया आज खेले गए सेमी फायनल मैच के दौरान मदर्स ग्लोरी की श्रुति, बीरशिबा के सौरभ सिंह, बी एल एम् के आदित्य, मदर्स ग्लोरी की आस्था, बीरशिवा के हर्ष जोशी को मैच के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बालिका वर्ग में ‘सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर’ का पुरस्कार सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कृतिका को ‘बेस्ट स्ट्राईकर’ का पुरस्कार मदेर्ष ग्लोरी रामनगर की यशस्वी विश्वकर्मा को ‘राईजिंग प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ख़ुशी सनवाल को दिया गया, इसी प्रकार बालक वर्ग में ‘सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर’ का पुरस्कार क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रियांशु बासुकोटी को ‘बेस्ट स्ट्राईकर’ का पुरस्कार बीरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौरभ सिंह को, ‘राईजिंग प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार बी एल एम् अकादमी के हिमांशु बसेरा को दिया गया.
इस दौरान प्रधानाचार्य डा प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, निदेशक रश्मि रौतेला, डा संजय जुयाल, रोटरी अध्यक्ष अनिल कर्णाटक, प्रबंधक शेमफोर्ड स्कूल दयासागर बिष्ट, अजय चौधरी,पब्लिक स्कूल एसोसियेशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, एम्पिरियम स्कूल के करण गंगोला, निदेशक सुरेश पाल रौतेला,बी एल एम् के प्रबंधक साकेत अग्रवाल, महिपाल सिंह रौतेला,आई आई एम् टी के सार्थक अरोरा, ओमपाल सिंह रौतेला, शिवालिक चेयरमेन रमेश शर्मा, डानबास्को के निदेशक गोपाल बिष्ट, सेंट लोरेन्स निदेशक अनिल जोशी, हेरिटेज के निदेशक श्यामल दास, आकृति एंजिल की कुसुम दिगारी, लिटिल फ्लावर प्रधानाचार्या शांति जीना, डा अतुल राजपाल, अमित राजपाल, प्रधानाचार्या तूलिका रस्तोगी, स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर कात्यायन रौतेला, ध्रुब रौतेला, प्रीति रौतेला, प्रमोद जोशी, रोटरी के पूर्व सचिव आशीष दुमका, सागर किड्स केयर के प्रशांत पन्त, राष्ट्रीय फुटबाल खिलाडी मनोज बिष्ट, संदीप गुप्ता,रजत अग्रवाल, जिला बैडमिंटन एसोसियेशन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेन्द्र भुटीयानी, संरक्षक बलजीत सिंह, यूरो किड्स के कौशलेन्द्र भट्ट, ईवोना, पार्षद मुकेश बिष्ट, पंकज बिष्ट, उमेश बिनवाल, संजय अधिकारी, राहुल तिवारी, डा नीरज वाष्णेय, भुवन पन्त, बिशम्भर कांडपाल, अरविन्द नेगी, सुनीता पन्त आदि समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें