इन स्कूलों में धूमधाम से मना मातृ दिवस

ख़बर शेयर करें

टैगोर, ग्रीनवुड, माउंट लिट्रा जी,और ग्रीनवुड स्कूल में मना मातृ दिवस, बच्चों को बताई माँ की महत्ता

Ad

हलद्वानी skt. com

मातृ दिवस के अवसर पर हल्द्वानी के विभिन्न विद्यालयों में मातृ दिवस मनाया गया इस दौरान बच्चों के माता-पिता स्कूल में आए और उन्होंने वहां पर कार्यक्रमों में भागीदारी की बच्चों को बताया गया की मां की कितनी भूमिका उनके जीवन में रहती है कई स्कूलों में कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर महिलाओं ने भागीदारी की हल्द्वानी के स्कूलों में जो कार्यक्रम आयोजित किए गए उसमें मुख्य रूप से टैगोर ग्रीनवुडग्लोबल, माउंट लिट्ररा जी, लिटिल फ्लावर स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किए।

टैगोर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के जीवन में माताओं के योगदान को सम्मानित किया गया। नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों को देखकर माताएँ अत्यंत उत्साहित थीं। माताओं ने स्वयं भी कई प्रस्तुतियों में भाग लिया, जिसमें मां-बच्चे का साथ नृत्य, अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक शामिल था। इसके अतिरिक्त, ‘गुब्बारा फुलाओ’ और ‘अपने बच्चे को पहचानो’ जैसे मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए, जिसमें माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


समारोह में लगभग 400 माताओं ने हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रबंधन टीम द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अनीता बिष्ट, सीईओ श्री पान सिंह बिष्ट तथा उप-प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र कांडपाल भी उपस्थित थे।

माताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता ने कहा, “एक बच्चे के जीवन में माँ का योगदान अनमोल है। आज का यह कार्यक्रम हमारे बच्चों के जीवन में माताओं के अथक प्रयासों और समर्पण को सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास था।”
कार्यक्रम में भाग लेने वाली एक माँ ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा, “यह बहुत ही सुंदर कार्यक्रम था। अपने बच्चों को मंच पर प्रस्तुति देते देखना और स्वयं भी कार्यक्रम का हिस्सा बनना अद्भुत अनुभव रहा।”

इस प्रकार टैगोर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस समारोह ने बच्चों और उनकी माताओं के बीच के अटूट प्रेम बंधन को और मजबूत किया।

ग्रीनवुड में भी माना मातृ दिवस

ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । सभी माताओं के लिए रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर तथा कई प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें सभी माताओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को की शोभा को बढ़ाया।

लिटिल फ्लावर में इस तरह मना
10 मई को लिटिल फ्लावर स्कूल में, मातृ दिवस की पूर्व दोपहर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की बच्चों की माताएं सुंदर-सुंदर परिधानों में उपस्थित थी।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती लता बोरा, प्रधानाचार्या शांति जीना एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात नन्हे – मुन्ने बच्चों के द्वारा अपनी माताओं को…….ओ मां प्यारी मां गाने के साथ सुंदर नृत्य समर्पित किया । उसके पश्चात सभी सजी- धजी माताओं ने रैम्प वॉक किया। फिर उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को जानने के लिए प्रश्ननोत्तर कार्यक्रम हुआ। सुंदर जवाब देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात माताओं की कुर्सी दौड़ हुई। प्रथम-, सुषमा पाठक, द्वितीय- ज्योति नगरकोटी, तृतीय – श्वेता जोशी को पुरुस्कृत किया गया।
अंत में सर्वश्रेष्ठ माता की प्रतियोगिता हुई उसमें निशा जोशी को सर्वश्रेष्ठ माता का ताज पहनाया गया।
पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि लता बोरा जी के द्वारा किया गया।
अंत में जलपान के पश्चात प्रधानाचार्या शांति जीना ने मातृ दिवस की बधाइयांँ देकर सभी आगन्तुको का आभार जताया।

माँ के इर्द गिर्द रहा माउंट लिट्रा जी का दिन


माउंट लिट्रा जी स्कूल 11 मई को मदर्स डे 2025 मनाया गया। इस खास दिन को लेकर दुनिया भर में लोग उत्साहित हैं। हर कोई निजी तौर पर अपनी जननी को खुश करने के लिए योजना बना रहे हैं ,इस स्पेशल मौके पर माउंट लिटेरा ज़ी हल्द्वानी में आज एक बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी माताओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया,स्कूलों में बच्चों से मांओ के लिए कार्ड बंटवाये गये,बच्चों के साथ मांओं ने कई खेलों में हिस्सा लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ “रैम्प वॉक “ के ज़रिए की गईं ।५ ख़ास शीर्षक भी दिए गये,स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति सिंह जी ने माँ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरा ब्रह्मांड समाहित है। वह बच्चे की पहली गुरु होती है, जो उसे इस दुनिया में आने से पहले ही जीवन जीने के पाठ सिखाती है। मां की ममता, त्याग, प्रेम और बलिदान की किसी चीज से तुलना ही नहीं की जा सकती।