कांग्रेस सांसद के घर से मिली 300 करोड़ से ज्यादा की रकम रैड लगातार जारी। नोट गिनने वाली मशीनें कर रही हैं गिनती
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी का क्रम थमता नजर नहीं आ रहा है. ओडिशा और झारखंड में बीते तीन दिनों की छापेमारी में धीरज साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 300 करोड़ की नकदी बरामद कर ली गई है. बुधवार को शुरू हुआ छापेमारी का सिलसिला शनिवार को भी जारी है.
रांची. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर चौथे दिन इनकम टैक्स की रेड हो रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. छापेमारी के दौरान महिला बल को भी बुलाया गया है. इनकम टैक्स के तमाम अधिकारी ओडिशा से आधा दर्जन रजिस्टर्ड गाड़ियों में पहुंचे हैं और उनके साथ जेरॉक्स वाली मशीन भी साथ है. बता दें कि बीते तीन दिनों से कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है और अब तक 300 करोड़ की नकदी आयकर विभाग ने बरामद कर ली है.
बता दें कि शुक्रवार को आयकर की टीम ने ओडिशा के बलांगीर जिले के सुदापाड़ा में शराब कंपनी के मैनेजर के घर छापेमारी कर नोटों से भरे 156 बैग बरामद किए. ये रकम 100 करोड़ से अधिक कही जा रही है. वहीं, इसके पहले बुधवार और गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय में छापेमारी कर अलमारियों में बंदकर रखी गई 200 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की थी. यानी अब तक कुल 300 करोड़ रुपये कैस बरामद किए जा चुके हैं और अभी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.
आयकर विभाग की इस कार्रवाई के क्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा शहरी क्षेत्र स्थित आवास पर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की जांच जारी है. इनकम टैक्स विभाग की टीम ओड़िशा से लोहरदगा पहुंची हुई है जो 6 दिसंबर की सुबह से ही आवास पर जांच कर रही है. साहू एंड कंपनी के ओड़िशा स्थित कार्यालय से मिले नगद के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और दो टीमें मिलकर लोहरदगा में जांच कर रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें