मेयर की आय से अधिक संपत्ति का मामला, विजिलेंस टीम ने जांच के बाद सौंपी रिपोर्ट
देहरादून के मेयर ओर जाखन के पार्षद पर लगे आय से अधिक संपत्ति के आरोपों के मामले में विजिलेंस टीम ने जांच के बाद विजिलेंस कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है।
विजिलेंस टीम ने जांच के बाद सौंपी रिपोर्ट
बता दें अभिवक्ता विकेश नेगी निवासी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग ने मेयर सुनील उनियाल गामा ओर पार्षद कमली भट्ट के खिलाफ न्यायलय के समक्ष प्रार्थनापत्र दायर किए था। प्रार्थनापत्र में उन्होंने दोनों पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाकर भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
इसके बाद कोर्ट ने विजिलेंस की टीम को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि आठ जून को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान ने अदालत को पत्र लिखा है कि अभिवक्ता की शिकायत के आधार पर निरीक्षक की ओर से जानकारी हासिल कर मुख्यालय भेज दी गई है।
ये था पूरा मामला
अभिवक्ता विकेश सिंह नेगी ने आरटीआई के तहत मेयर सुनील उनियाल गामा और पार्षद कमली भट्ट की संपत्ति के बारे में सूचना मांगी थी। जिसके बाद आरोप लगाए गए थे कि कुछ ही सालों में मेयर गामा की संपत्ति में कई गुना बढ़ोतरी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें