मानसून ने बढ़ाए टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक के दाम, जानें कितनी महंगी हुई सब्जी
एक तरफ जहां मानसून आने से जमकर बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। सबसे ज्यादा टमाटर और हरी मिर्च के भाव ने लोगों के पसीने ला दिए हैं। जहां टमाटर 140 रूपये किलो तक बिक रहा है तो वहीं मिर्च 80 से 90 रूपये किलो हो गई है। वहीं अन्य सब्जियों के दाम भी ज्यादा हो गए हैं।
मानसून आते ही जहां एक हफ्ते पहले टमाटर 40 से 50 रूपये किलो बिक रहा था तो वहीं अब सीधे 140 रूपये किलो हो गया है। वहीं हरी मिर्च 70 से 80 रूपये किलो बिक रही है।
टमाटर की फसल काफी प्रभावित
गर्मी व बारिश से बेंगलुरु में ही टमाटर की फसल काफी प्रभावित हुई है। इसलिए आवक कम है। हालांकि एक माह बाद नई फसल आने पर इसके दाम घटने की उम्मीद है। उधर, मंडी में भी इसके कारोबारी पहले से आधे हो गए हैं। अभी चार-पांच व्यापारी ही से टमाटर मंगा रहे हैं।
अन्य सब्जियों के रेट भी महंगे
टमाटर या हरी मिर्च ही नहीं बल्कि अन्य सब्जियों के दाम भी काफी महंगे हो गए हैं। लौकी 30, खीरा 60, बोड़ा 90, बैंगन 60, करेला 40-50, परवल 40 से 100, कुनरू 30-40, भिंडी 30-35. कोहड़ा 25-30, फूलगोभी 25-30 पीस, पालक 30-40, , अरूई 40, धनिया 150-160, अदरक 250-300, लहसुन 90- 120, मूली 30-40, शिमला मिर्च 80-100 रूपये किलो तक बिक रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें