MlaDr bisht-वन निगम के द्वारा तोल कांटे हटाने के आदेश पर बिफरे विधायक डॉ बिष्ट सीएम से मिल उठाई यह मांग
देहरादून skt. com
गोला नदी समेत कई नदियों में उप खनिज चुगान में हो रही देरी पर लाल कुआं के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने नाराजगी जताई है उन्होंने वन निगम द्वारा तोल कांटे हटाए जाने के खबर के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर तुरंत खनन का कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
देहरादून में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए डॉक्टर मोहन बिष्ट ने कहा कि नंदौर गोला दाबका समेत कई नदियों में चुगान का कार्य होता है जिससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी चलती है
ऐसे में वन निगम द्वारा ठेकेदारों को तोल कटे हटाए जाने के खबरें मिल रही है जो की खनन सत्र को पीछे धकेलना की साजिश लग रही है।
अक्टूबर के 28 तारीख गुजर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद अभी अधिकारियों द्वारा खनन सत्र शुरू करने की कोई भी तैयारी नहीं की गई है उनके द्वारा एक एक माह पूर्व इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता की गई जिसका भी कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है ।
डॉक्टर मोहन बिष्ट ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि खनन सत्रजल्द-जल्द शुरू किया जाए जिससे समय से खनिज का चुगान हो सके के अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से इंदिरा नगर नाले के डायवर्सन का कार्य शुरू करने के आदेश निर्गत करने का भी अनुरोध किया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें