विधायक भगत ने पौत्र -पौत्री के हाथों फहरावाया तिरंगा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

नई पीढ़ी से तिरंगा फहराना गौरव की बात हैं. इसके पीछे मुख्य कारण यह हैं उन्हें देश के गौरव एवं बलिदान के बारे मे ज्ञान हो सके. कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने अपने आवास पर अपने पुत्र और पुत्री के हाथों से तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि वह अपने हाथों से अपने पोते और पोती के हाथों से राष्ट्रीय ध्वज पर आ रहे हैं

आजादी  के अमृत महोत्सव में देशभर में उल्लास और उमंग का माहौल है , हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है , परिवार के सबसे छोटे सदस्य के हाथों घर पर तिरंगा इस आशय से लगवाया जा रहा है जिससे आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगे में देश की आन बान शान, विविधता में एकता ,और अमर शहीदों के बलिदान की अनुभूति हो सके ।

इसी क्रम में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अपने पौत्र और पौत्री के हाथों अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगा कर फहराया । इस दौरान भगत ने कहा वन्दे मातरम की गूंज देशभक्ति का एहसास करा रही है , हर घर की छत पर तिरंगा लहराते देख सुखद अनुभूति हो रही है ।


इस दौरान मंडल महामंत्री कमल पांडे , सुरेश गौड़ , पार्षद प्रकाश पटवाल , कार्तिक भगत , अशोक पडालनी, राजू पांडे ,तरुण सुनोरी , पंकज मलारा ,कमल समेत परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।