परामर्श दात्री समिति के सदस्य जोशी ने की मंत्री से भेंट सौंपा यह मांग पत्र
देहरादून एसकेटी डॉटकॉम
वन पंचायत परामर्श दात्री समिति की प्रदेश सदस्य एवं अल्मोड़ा वन पंचायत के अध्यक्ष गणेश जोशी ने वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से वन पंचायतों एवं सरपंचों के हितों को की सुरक्षा की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा
जोशी ने देहरादून कार्यालय में बंधन पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल को शॉल उड़ाते हुए सम्मान किया साथ ही वन पंचायतों के अधीन कार्य कर रहे सरपंचों व पंचों को मानदेय देने की मांग की है. इसके अलावा जो धनराशि बाहर भेजी जा रही है उससे बन पंचायतों को मजबूत करने के लिए चौकीदार नियुक्त किया जाए तथा उनका मानदेय दिया जाए
. समस्त प्रदेश में वन पंचायत परामर्श दात्री समितियों का गठन सरपंचों के बीच में से ही किया जाए प्रदेश के सभी जिलों और न्याय पंचायत स्तर पर भी समितियों का गठन किया जाए. नीचे से प्राप्त होने वाले राजस्व को 1 माह के अंदर वन पंचायतों के खाते में ऑनलाइन जमा किया जाए
. वन पंचायत नियमावली की बिंदु संख्या 52 53 54 नए सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए और पुलिस परामर्श दात्री समिति का अध्यक्ष जिला अध्यक्ष से ही नियुक्त किया जाए राजस्व और वन पंचायतों का सीमांकन कराया जाए और इसमें पिलर लगाए जाए .
सभी मांगों समेत कुल डेढ़ दर्जन से अधिक मांगने वन मंत्री के समक्ष रखी जिन्हें वन मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें