एक बार फिर टला मेडल का फैसला, Vinesh Phogat को अभी इतने दिन का और करना होगा इंतजार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

विनेश फोगाट मेडल केस(Vinesh Phogat Silver Medal Update) में तारीख पर तारीख मिलती जा रही है। बीते दिन यानी 13 अगस्त को रात 9:30 बजे कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन(CAS) विनेश की अपील पर फैसला सुनाने वाला था। लेकिन इस फैसले को एक बार फिर टाल दिया गया है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल से पहले विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। जिसके बाद रेसलर ने सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील CAS से की थी।


कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) ने इस फैसले को 16 अगस्त तक टाल दिया है। अब विनेश की अपील पर 16 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा। CAS ने बयान जारी कर कहा, “ओलंपिक गेम्स के के नियमों के अनुच्छेद 18 के तहत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को निर्णय देने के लिए समय सीमा 16 अगस्त तय की है. 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार विनेश को मेडल देने का अपडेट रात 9:30 बजे आएगा।”

क्यों हुई थी डिस्क्वालीफाई? (Vinesh Phogat Disqualify)
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने कुश्ती के 50 किलोग्राम केटेगरी में अपने पहले ही मैच में चार बार वर्ल्ड चैंपियन और टोक्यों ओलंपिक विजेता जापान की युई सुसाकी को हराकर सुर्खिया बटौरी थी। जिसके बाद एक के बाद एक जीत हासिल कर वो फाइनल तक पहुंची। हर किसी को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। लेकिन फाइनल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। जिसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं दिया गया।

Vinesh Phogat का तीसरी बार मेडल जीतने का सपना टूटा
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विनेश का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूटा हो। इससे पहले भी उन्हें दो बार झटका लग चुका है। साल 2016 में रियो ओलंपिक से विनेश ने ओलंपिक में डेब्यू किया। हालांकि क्वार्टर फाइनल में उनको घुटने की चोट के चलते बाहर होना पड़ा था। जिसके बाद टोक्यों ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साल 2024 के पेरिस ओलंपिक से 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था।