केदारनाथ में भारी भूस्खलन, 13 लोग लापता, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू कार्य

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

केदारनाथ पैदल मार्ग गौरीकुंड में देर रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। जिसमें 13 लोग लापता होने की सूचना सामने आ रही है। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

भूस्खलन होने से 13 लोग लापता
जानकारी के मुताबिक लापता लोगों में से तीन स्थानीय थे। जबकि सात लोग नेपाल मूल और तीन अन्य राज्य के थे। बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना पाकर देर रात एसडीआएफ की टीम समेत जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू कार्य
देर रात अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू करने में दिक्कतें रही थी। जिस वजह से रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह एक बार फिर लापता लोगों का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते दिक्कतों का सामना करना पद रहा है।