एन यू जे के उर्बा दत्त समेत कई पत्रकार हुए देवभूमि के
गौलपार एसकेटी डॉट कॉम
देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिला कार्य कारिणी के गठन के दौरान कई पत्रकारों यूनियन की विधिवत सदस्यता ली. जिला इकाई के गठन के वक्त प्रदेश अध्यक्ष विजय जयसवाल महामंत्री डॉ बीडी शर्मा के सम्मुख एन यू जे के महानगर अध्यक्ष उर्बा दत्त भट्ट समेत कई लोगों ने सदस्यता लेकर एन यू जे को झटका दे दिया.
उनके अलावा कई अन्य वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों द्वारा भी एन यू जे छोड़कर देवभूमि यूनियन की सदस्यता ली जिनमें मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार केसरवानी पूर्व महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मेहरा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भीम सिंह मेर, ललित सनवाल, देवेंद्र सिंह कार्की ने देवभूमि पत्रकार यूनियन की सदस्यता ली
इसके अलावा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला पदाधिकारी हिमांशु वार्ष्णेय ने भी देवभूमि पत्रकार यूनियन की सदस्यता ली. देवभूमि पत्रकार यूनियन में सदस्यता लेने वालों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. देश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने सभी पत्रकारों को आश्वस्त किया कि पत्रकारों की सारी दिक्कतों को विभाग और सरकार के माध्यम से उचित पटल पर रख कर हल करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूचना नियमावली 2022 मे रखे गए ऐसे ही प्रावधानों को भी हटाने का पूरा प्रयास किया जाएगा जो पत्रकारों अपने पत्र पत्र चलाने वाले संपादकों के आड़े आ रहे हैं
इस अवसर पर जिला वह नगर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिला कार्यकारिणी में राजकुमार केसरवानी को अध्यक्ष, उर्बा दत्त भट्ट को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया. इसके अलावा नगर कार्यकारिणी में देवेंद्र मेहरा को अध्यक्ष तथा अतुल अग्रवाल को महामंत्री चुना गया. प्रदेश पदाधिकारी के लिए महेंद्र सिंह नेगी के नाम को सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया. एन यू जे समेत कई अन्य संगठनों के पत्रकारों ने देवभूमि पत्रकार यूनियन मे शामिल होने की बात कही है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें