माने बाबा बौखनाथ , टनल से निकाले गए 22 श्रमवीर,बाबा की अवहेलना पर माँगी माफी, इसीलिए अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ टस्क ने भी की पूजा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

सिलक्यारा skt.com

सिलक्यारा की धरती के मुख्य देवता बाबा बौखनाथ आखिरकार हजारोंलोगों की पूजा और अर्चना के बाद मान गए उन्होंने सुरंग में फंसे उनको बाहर निकालने की विधि अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ को भी दे दी।

अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नाल्ड टास्क ने यहा आकर बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना की तथा उनसे यहां पर हुई गलती की सम मांगते हुए यहां पर कई दिनों से फांसी

जिंदगी की बाहर निकलना की गुहार लगाइए पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की।
बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं टनल में मौजूद।
टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी।

आपको बताते चलें सुरंग हादसा मामले में उत्तराखंड ही नहीं देश के साथ-साथ दुनिया भर की नजरे इस ऑपरेशन में जमी हुई थी।मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने को लेकर दुआओं का दौर देश भर में चलता रहा। ऑपरेशन के दौरान टनल में फंसे मजदूरों के परिजन अपने परिवार के लोगों के सकुशल बाहर आने की प्रार्थना कर रहे थे आज उनके चेहरों पर खुशी के पल देखने को मिले।

आपको बताते चलें सुरंग हादसा मामले में उत्तराखंड ही नहीं देश के साथ-साथ दुनिया भर की नजरे इस ऑपरेशन में जमी हुई थी।मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने को लेकर दुआओं का दौर देश भर में चलता रहा। ऑपरेशन के दौरान टनल में फंसे मजदूरों के परिजन अपने परिवार के लोगों के सकुशल बाहर आने की प्रार्थना कर रहे थे आज उनके चेहरों पर खुशी के पल देखने को मिले।