ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में हुआ बड़ा हादसा, मशीन के नीचे आने से एक मजदूर की मौत
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बड़ा हादसा हो गया। यहां सुरंग के अंदर काम कर रहे मजदूर की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि हादसा बुधवार शाम को हुआ था।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में हुआ बड़ा हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में गूलर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर काम कर रहा एक युवक मशीन की चपेट में आ गया जिस से उसकी मौत हो गई। पुलिस को बुधवार को रेलवे प्रोजेक्ट में काम कर रही एलएनटी के अभय प्रताप ने हादसे की जानकारी दी।
मशीन से खुदाई के काम के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक गूलर क्षेत्र में सुरंग निर्माण कार्य किया जा रहा है। सुरंग के अंदर मशीन से खुदाई का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान मशीन को बैक करते समय विकास सोरेंग (27) पुत्र निखिल सोरेंग मशीन के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक दुमकी करोजो, झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें