मैडम स्टेशन में दिखा रही थीं लटके-झटके, साथ चल रही टीनएजर से बताया ऐसा रिश्ता,चकरा गए RPF के जवान, बोले ये तो…
यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने के लिए आरपीएफ स्टेशनों और ट्रेनों की लगतार जांच करता है. इसका असर भी दिख रहा है. मानव तस्कर पकड़े जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामल हावड़ा डिवीजन में सामने आया है.
नई दिल्ली. यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने के लिए आरपीएफ स्टेशनों और ट्रेनों की लगतार जांच करता है. इसका असर भी दिख रहा है. इसी तरह के मामले में पश्चिम बंगाल के एक स्टेशन पर मैडम टीनएजर के साथ लटके झटके दिखाते हुए जा रही थीं. आरपीएफ जवानों को देखकर थोड़ा सकपकाई. इस पर जवानों ने रोक लिया और पूछताछ शुरू की. टीनएजर के साथ संबंध पूछा. तो उसने ऐसा रिश्ता बताया कि जवानों को समझ में नहीं आया. फिर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो सारा मामला खुल गया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

हावड़ा डिवीजन के बंडेल स्टेशन पर आरपीएफ स्टेशन पर गश्त कर रही थी. यह गश्त ट्रेनों के आने और जाने के वक्त बढ़ा दी जाती है, जिससे अपराधी घटना को अंजाम देने की हिम्मत न कर पाएं और यात्री सुरक्षित सफर कर सकें. इसी के तहत आरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे. तभी एक महिला किशोरी को लेकर जा रही थी. महिला के हावभाव संदिग्ध लगे. इस आधार पर जीआरपी के जवानों ने रोका. पहले पहले तो अनसुना करके तेजी से कदम बढ़ाकर बाहर निकलने की फिराक में थी. महिला तेजी से बाहर जाने लगी. आरपीएफ ने दोबारा से रोका.
इसके बाद पूछताछ शुरू की. उसने अपना ममोनी बताया. आरपीएफ ने साथ ही चल रही टीएनजर के संबंध में पूछा तो उसने बेटी बोला. इस पर आरपीएफ को शक हुआ. क्योंकि महिला की उम्र को देखते हुए बेटी नहीं लग रही है. उन्हें कुछ गड़बड़ लगा. इसी आधार पर और पूछताछ की गयी तो सारा मामला सामने आ गया गया. दरअसल महिलस किशोरी को बहला फुसलाकर कर ले जा रही थी. वह मानव तश्कर थी. आसपास की गांव की भोलीभाली लड़कियों को झांसे में लेकर तश्करी करती थी. महिला पर मानव तश्करी का मामला दर्ज कर तुरंत मामला जीआरपी को सौंपा गया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

