एम. आई. ई. टी. कुमाऊं ने अनुसंधान विधि और शिक्षण पेडागोजी पर यूसर्क के तत्वाधान में शिक्षक विकास कार्यक्रम आयोजित किया

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

एम. आई. ई. टी. कुमाऊं, लामचौड़, हल्द्वानी में एक सप्ताह का शिक्षक विकास कार्यक्रम (एफडीपी) “अग्रणी अनुसंधान विधि और शिक्षण पेडागोजी” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 6 जुलाई से 10 जुलाई तक कुमाऊं कैंपस, यूसर्क के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था शिक्षकों के अनुसंधान क्षमता और शिक्षण कौशल को मजबूत करना, उन्हें नवीनतम विधियों और अभिनव तकनीकों से अवगत कराना। कार्यशाला में प्रमुख वक्ता में सम्मानित व्यक्तित्वों में कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. आर.पी. पंत, डीएसबी कैंपस भीमताल के प्रोफेसर डॉ. महेंद्र राणा, और एम. आई. ई. टी. कुमाऊं, के प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट शामिल रहे।