लव, धोखा और मर्डर: मई से लिव-इन में रहे, शव के ‘चीथड़ों’ पर खत्म हुई लव स्टोरी- UPSC Aspirant Murder Case

UPSC Aspirant Murder Case: दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश(ramkesh) मीणा की बेहद ही दर्दनाक मौत के बारे में जिस ने भी सुना वो हैरान रह गया। शुरुआत में ये मामला एसी ब्लास्ट का लग रहा था। हालांकि जब सच सामने आया तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। रामकेश की हत्या की गई थी। और वो भी किसी और ने नहीं बल्कि उसकी लिव-इन(Live-in) पार्टनर अमृता (Amrita Chauhan) चौहान ने। चलिए शुरुआत से ये मामला जान लेते है।
UPSC Aspirant Murder Case: 21 साल की अमृता ने की UPSC की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश की हत्या
21 साल की अमृता फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी। ये कोई आम प्रेमी-प्रेमिका का झगड़ा नहीं थी। बल्कि प्लॉन की गई साजिश थी। अमृता ने रामकेश मीणा की हत्या के इस प्लान में अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार को भी शामिल किया। इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये हैं कि हत्या के डेढ़ साल पहले ही लड़की के माता पिता ने अखबार में इश्तेयार देकर रिश्ते नाते तोड़ दिए थे। कोर्ट में ये विज्ञापन सबूत के तौर पर पेश हुआ है।

मई से लिव-इन में रहना किया शुरू
शुरूआत से इस कहानी को समझते हैं। दरअसल ये किस्सा शुरू होता है इसी साल मई के महीने से। दोनों अमृता और रामकेश लिव-इन में रहने लगे थे। जहां रामकेश UPSC की तैयारी कर रहा था। तो वहींअमृता बीएससी फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई।
रामकेश चुपके से अमृता के प्राइवेट वीडियो करता था रिकॉर्ड
शुरुआत में सब सही था। लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्ते खराब होने शुरू हो गए। अमृता को इस बात की भनक लग गई कि रामकेश चुपके से उसके प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करता था। ये वीडियो हार्ड डिस्क में थी। अमृता उसे बार-बार फोटो-वीडियो डिलीट करने को कहती थी। लेकिन रामकेश कुछ ना कुछ बहाना बनाकर उन्हें डिलीट करने और देने से मना कर देता था।
इसी बात से परेशान होकर लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित से मदद की गुहार लगाई। सुमित ने अपने दोस्तों को भी इस प्लान में शामिल किया। तीनों ने फिर मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रच डाली। बताते चलें कि सुमित मुरादाबाद का रहने वाला है।

एक्स की मदद से कर डाली प्रेमी की हत्या
तीनों 5-6 अक्टूबर की रात को मुरादाबाद से दिल्ली आ गए। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रामकेश के अपार्टमेंट में दो मास्क वाले आदमी घुसते है। जिसके बाद एक लड़की भी अंदर आती है। ये लड़की और कोई नहीं बल्कि अमृता ही थी। करीब 2:57 बजे अमृता और एक आदमी बाहर निकले। कुछ ही मिनटों बाद एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। पूरे फ्लैट में आग लग गई। रामकेश का अधजला शव बरामद हुआ। शव इतना जल चुका था कि उसकी पहचान करना मुश्किल था।
अमृता ने गुनाह किया कबूल
अमृता को पुलिस ने 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि कैसे उसने लड़के को मारा और फ्लैट को आग लगा दी।
ऐसे की रामकेश की हत्या
दरअसल वारदात के समय पहले से ही अमृता फ्लैट में मौजूद थी। रात को करीब 8.30 बजे सुमित और संदीप उसके फ्लैट पर आए। पिटाई के बाद रामकेश की उन्होंने गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद वो संदीप वहां से निकल गया। जिसके बाद सुमित और अमृता ने फ्लैट से हार्ड डिस्क, दो लैपटॉप और बाकी का सामान लेकर वहां से निकल गए। अमृता ने अपने कपड़े रामकेश के ट्रॉली बैग में भरे थे।
21 और 23 अक्टूबर को पुलिस ने सुमित और संदीप को भी पकड़ा। दोनों के पास से हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, दो मोबाइल फोन और रामकेश की शर्ट बरामद हुई।

माता-पिता पहले ही रिश्ता कर चुके है खत्म
बताते चलें कि लड़की के माता पिता एक साल पहले ही अपनी बेटी से रिश्ते-नाते तोड़ चुके थे। उन्होंने अखबार में विज्ञापन देकर सार्वजनिक रुप से इस बात का ऐलान किया था। उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले की जांच चल रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

