लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा या कांग्रेस कौन बनेगा हरिद्वार का किंग ?
लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में सीटों के लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है। लोकसभा चुनावों की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जुट गई हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। हरिद्वार लोकसभा सीट में भाजपा को कई विधानसभा सीटों पर 2022 में हार झेलनी पड़ी थी।
लोकसभा सीट हरिद्वार में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा हरिद्वार में 11 विधानसभा सीटों में से महज तीन विधानसभा सीटें ही जीत पाई थी। जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी को खासी मेहनत करने की जरूरत है।
कितनी सीटें जीत पाएगी भाजपा
सियासी गलियारों में में चर्चाओं के बीच देखना ये होगा जो तीन विधानसभा सीटें हरिद्वार लोकसभा के तहत देहरादून से आती हैं उससे भाजपा क्या कुछ भरपाई 2024 के लोकसभा चुनाव में करती है। अभी ये तीनों विधानसभा सीटें भाजपा के पास है।
हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो 2022 विधानसभा चुनाव में 14 सीटों में से महज छह विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहराया था। अब लोकसभा चुनाव 2024 में देखना ये होगा कि भाजपा कितनी सीटें अपने नाम कर पाती है।
कांग्रेस का क्या फिर भाजपा को हरिद्वार में देगी टक्कर
हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के पास पांच विधानसभा सीटें हैं। तो वहीं बसपा के दो विधायक चुनाव जीतकर 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत कर आए हैं
तो वहीं एक विधानसभा सीट पर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी जीत कर आए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में यहां मुकाबला रोचक होने वाला है। देखना होगा कि कांग्रेस हरिद्वार का किंग बनती है या फिर इन पांच सीटों को भी अपने हाथ से गंवा देती है।
त्रिकोणीय हो सकता है हरिद्वार का मामला
हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म है। जहां एक ओर इसे कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर माना जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में मामला त्रिकोणीय बताया जा रहा है। भाजपा-कांग्रेस के साथ ही यहां पर बसपा भी दोनों दलों को टक्कर देने के लिए तैयार है।
बीजेपी के लिए आसान नहीं जीत की राह
सियासी जानकारों का कहना है कि अगर भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक नहीं लिया और बेहतर रणनीति के साथ हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ा तो परिणाम कुछ भी हो सकते हैं। इसके साथ ही बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ बेहतर रणनीति के साथ हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना होगा।
हरिद्वार सीट के लिए दावेदारी शुरू
कांग्रेस, बीजेपी और बसपा सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के कई नेता हरिद्वार सीट को पार्टी के लिए मुफीद मानते हुए खुद के लिए अभी से दावेदारी शुरू कर दी है। जबकि बसपा भी हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर खासी रणनीति के तहत मैदान में उतरने की बात कर रही है। जबकि बीजेपी ने चुनावई बिगुल बजाते हुए महासंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें