Lok Sabha Election : उत्तराखंड चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, नड्डा ने पुलवामा और उरी का किया जिक्र
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता उत्तराखंड प्रचार के लिए आ रहे हैं। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पिथौरागढ़ जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान, पुलवामा अटैक और उरी का जिक्र किया जिसके बाद से उत्तराखंड का सियासी पारा हाई हो गया है।
नड्डा ने पुलवामा और उरी का किया जिक्र
जेपी नड्डा ने आज पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। लेकिन कांग्रेस ने वीर जवानों की बेज्जती की है। कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए। पाकिस्तान को पहली बार तरीके से जवाब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिया गया।
कांग्रेस ने की वीरों की बेज्जती
जेपी नड्डा ने कहा कि पुलवामा की घटना पर पीएम मोदी ने कहा था कि तुमने बहुत बड़ी गलती की है। इसका खामियाजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा। उसके 10 दिन बाद ही एयर स्ट्राइक की गई। लेकिन कांग्रेस इसका प्रमाण मांग रही थी। उरी की घटना के बाद हमारे वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक की लेकिन कांग्रेस के नेता इसका प्रमाण मांग रहे थे। ऐसे लोगों को आगे नहीं देना चाहिए। ये वो लोग हैं जिन्होंने वीरों पर प्रश्न उठाया है और उनकी बेज्जती की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें