हल्द्वानी: भोटियापड़ाव चौकी स्थित होटल में लगातार प्रेमी जोड़े के आने पर स्थानीय लोगों ने किया ये काम, मौके पर पहुंची पुलिस….





हल्द्वानी। भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र स्थित होटल में लगातार आ रहे प्रेमी जोड़े का क्षेत्र के लोगों द्वारा विरोध करने पर भारी हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे में मिले महिला पुरुष से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर स्थित गली में एक होटल है। जिसमें पिछले कुछ दिनों से एक युवक आए दिन अलग अलग महिलाओं को लेकर आता है। इस पर बुधवार को क्षेत्र के लोगों के सब्र का बांध टूट गया। आक्रोशित लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर भोटियापड़ाव पुलिस चौकी और कोतवाल राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक-युवती के दस्तावेज जांचे तो वह बालिग मिले। लोगों का आरोप है कि उक्त होटल में युवक-युवती अकसर आते हैं, इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही होटल मानकों को ताक पर रखकर बनाया गया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने मौके पर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। बताया कि जांच में युवक-युवती बालिग मिले हैं। होटल प्रबंधन को हिदायत दी गई कि कमरा देने से पहले यह देख लें कि लोकल लोगों को होटल क्यों चाहिए। एंट्री रजिस्टर में कमी पाए जाने पर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का कोर्ट का चालान किया गया है। होटल में पकड़े गए युवक-युवती का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें