वोटर्स को लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने की बरामद, तीन आरोपी अरेस्ट

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
वोटर्स को लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने की बरामद

उत्तराखंड में इन दिनों चल रहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में चुनावी प्रत्याशियों के इशारों पर शराब माफिया भी चुनाव में चांदी काटने में जुटे हैं। इसी के चलते आज दून पुलिस और STF ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग जगहों से तीन तस्करों समेत चुनावी शराब का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस ने किया शराब का बड़ा जखीरा बरामद

प्रदेश में जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत सहसपुर और विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 233 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करते किया है। जिसकी बाजारी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

पिकअप वाहन से बरामद हुई 202 पेटी अंग्रेजी शराब

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, जिसको देखते हुए दून पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जिसके चलते शनिवार सुबह कोतवाली विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास पिकअप वाहन से 202 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

सहसपुर से बरामद हुई 31 पेटी अवैध शराब

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर सहसपुर कोतवाली पुलिस ने फतेहपुर क्षेत्र में एक घर पर छापा मारा। जहां पुलिस को अवैध रूप से रखी गई 31 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। साथ ही मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शराब को बरामद कर वाहन को सीज करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।