दिन दहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें”, शराब के ठेके का पोस्टर हुआ वायरल, अब DM ने सुनाई ये सजा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब पोस्टर वायरल हुआ था। इस पोस्टर पर लिखा हुआ था दिन दहाड़े इंग्लिश बोलना सीखे। जिसके बाद इन लाइन्स के निचे लिखा था। ठेका। जिसमें ठेके का रास्ता दिखाते हुए एक एरो लगा हुआ था। इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ। ऐसे में अब इस पूरे मामले पर कार्यवाही हुई है। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर हैं क्या?


दरअसल ये मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का है। यहीं से ये पोस्टर वायरल हुआ था। अब इसपर कार्यवाही की गई है। बता दें कि इस पोस्टर पर लिखा हुआ था, “दिन दहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें।” इसके नीचे ठेका लिखकर ठेके का रास्ता भी दिखाया था। ऐसे में इस पोस्टर पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई। कई लोगों का मानना है कि ये पोस्टर अंग्रेजी सीखाने के नाम पर भ्रमित कर रहा है। लोगों ने कहा कि इससे लग रहा है कि शराब पीने के बाद आप अच्छी इंग्लिश बोल पाएंगे। इस पोस्टर से छात्रों पर बुरा असर पड़ेगा।

english bolna seekhe viral video
सोशल मीडिया पर पोस्टर को लेकर बवाल
कुछ छात्रों की माने तो पहली नजर में देखने पर ये पोस्टर इंग्लिश सीखाने वाले कोचिंग इस्टिट्यूट का लग रहा है। हालांकि अगर ध्यान से देखने पर ये ठेके का रास्ता दिखाता है। ये पोस्टर शिक्षा पर एक बेहद ही भद्दा मजाक है। ऐसे में लोगों ने ऐसे पोस्टर बनाने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी।

DM ने इस मामले में की कार्यवाही
जिसके बाद इस मामले पर कार्यवाही की गई। बता दें कि बुरहानपुर की कलेक्टर भव्या मित्तल को इस बात की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने पोस्टर को हटाने और इस पोस्टर को लगाने वाले के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए थे। अब इस पूरे मामले पर एक्शन लिया गया है। बता दें कि पोस्टर लगाने वाले शराब के ठेके के मालिक पर 10 हजार जुर्माना लगाया गया है