लॉ कॉलेज का छात्र बेच रहा था चरस, गिरफ्तार
नशा तस्कर अपनी जड़ें मजबूत करते जा रहे हैं। पुलिस और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। बावजूद, नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी देहरादून में भी लगातार तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं।
देहरादून में एक लॉ कॉलेज का छात्र भी नशा तस्करी में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी छात्र के पास 165 ग्राम चरस और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है।
सौहार्द पर शैक्षिक संस्थानों के छात्रों को चरस सप्लाई करने का आरोप है। यह मामला देहरादून के चौकी झाझरा क्षेत्र से सामने आया है। देहरादून पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें