देर रात नैनीताल में लगी भीषण आग, जिंदा जली इतिहासकार की बहन (वीडियो)




Nainital News: देर रात करीब 10:04 पर जिला आपदा परिचालन केंद्र नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि मल्लीताल नैनीताल के मोहनको । चौक के एक मकान में आग लग गई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं बताया गया किंतु शॉर्ट सर्किट होने की प्रारंभिक सूचना मिली।
सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र से फायर टीम ,जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरफ ,स्वास्थ्य विभाग आदि टीम को मौके पर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक इतिहासकार अजय रावत की बहन शांता देवी मोहनको चौराहे पर ओल्ड लंदन हाउस में अपने बेटे के साथ रहती थी। जो इस आग में जिंदा जल गई।
video link- https://youtube.com/shorts/XGb20JrZEwI?si=PCmOQATqK22_8tQV
शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी, नवाजिश खालिक उप जिला अधिकारी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक, हेम चंद्र पंत कोतवाल मल्लीताल आदि मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
आगजनी की घटना रात्रि में हुई थी इसलिए बहुत सी दिक्कत मौके पर आ रही थी। चूंकि आग पुराने लकड़ी के मकान पर लगी थी जिस कारण लपटे अधिक उठ रही थी जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी कठिनाई हो रही थी।
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए नैनीताल के इस घने बाजार क्षेत्र होने एवं मौके की स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज ,रुद्रपुर आदि क्षेत्रों से भी अग्निशमन वाहन एवं पानी के टैंकर भी मंगवा गए हैं । साथ ही आर्मी और एयरफोर्स के अग्निशमन वाहन एवं टीम भी मौके पर बुलाई गई। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होने तथा अपने दायित्व निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया।
स्थानीय नागरिकों के साथ ही राजस्व टीम, एनडीआरएफ , SDRF , फायर टीम, सिविल पुलिस , जल संस्थान, यूपीसीएल, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा लगभग 12:00 बजे आग पर काबू पा लिया गया है। फिर भी आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के पश्चात धुआं आदि कम होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ की मदद से चलाया जाएगा।मौके पर स्थानीय विधायक सरिता आर्य, आईजी रिद्धिम अग्रवाल मौजूद रही

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें