दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात


रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी गांव स्थित श्री कन्हैया मंदिर से शुक्रवार को दिनदहाड़े एक शातिर चोर लड्डू गोपाल की करीब 31 किलो वजनी पीतल की मूर्ति चोरी कर फरार हो गया. चोरी की यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई है.
video link- https://youtu.be/x4Y39yyxnvg?si=JUDs0xgtQyxR7FGj
मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी
CCTV में देखा जा सकता है कि चोर मूर्ति को कपड़े में लपेटकर मंदिर से बाहर ले जा रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि घटना दिन के उजाले में अंजाम दी गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. मंदिर के महंत कृष्णानंद गिरी ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. साथ ही जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और मूर्ति को बरामद करने की मांग की है.
CCTV की मदद से की जा रही आरोपी की तलाश
मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि चोर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. पुलिस की टीमें सक्रिय हैं. जल्द ही बदमाश को अरेस्ट किया जाएगा. घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें