कुमाऊं- यहां बंदीगृह से फरार नेपाली युवती को पुलिस ने पकड़ा
बंदी गृह से फरार युवती को पिथौरागढ़ पुलिस ने थल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साथ ही अभियुक्ता को भागने में मदद करने वाले अभियुक्त को भी पुलिस ने धर दबोचा है। फरार युवती की मदद को एक नाबालिक बालिका का नाम भी प्रकाश में आया है। 6 अगस्त की रात बन्दी गृह पिथौरागढ़ से नेपाल निवासी 25 वर्षीय अभियुक्ता अनुष्का उर्फ आकृति बुड़ाथोकी रात में लगभग 12:00 से 04:30 बीच फरार हो गयी थी। अभियुक्ता चरस तस्करी के मामले में पुलिस ही हिरासत में थी। बंदीगृह से फरार अभियुक्ता की तलाश हेतु जनपद पुलिस, एसओजी, एएचटीयू सहित कुल 12 टीमें गठित की गयी थी ।
पुलिस टीमों द्वारा जनपद के समस्त सीमान्त बैरियरों, अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुलों, व जिले भर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा सी0सी0टी0वी0 फुटेज खंगाले गये। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि टीम द्वारा अनुष्का को 9अगस्त को रविन्द्र भट्ट उर्फ रवि भट्ट, निवासी चलियागांव पो0 तड़ीगांव थाना थल, पिथौरागढ़ के साथ तड़ीगांव के जंगल से गिरफ्तार किया गया। रविन्द्र भट्ट द्वारा अभियुक्ता को भगाने में मदद की गयी तथा उक्त मामले में एक नाबालिक बालिका का नाम भी प्रकाश में आया है। वहीं अभियुक्ता अनुष्का बंदीगृह से फरार होने का कारण अपने बीमार पिता की देखरेख करना बता रही है। अनुष्का ने बताया कि जेल से ही एक अन्य बंदी ने भागने उसकी मदद की।
किसी महिला अभियुक्ता का जेल की मजबूत दीवार फांद कर भागने का ये पहला मामला है। जबकि इससे पहले कई पुरुष अभियुक्त, ऐसे कारनामों को अंजाम दे चुके है। बंदी गृह में मजबूत पहरे के बावजूद चूक होनी, पुलिस की कार्यप्रणाली और सतर्कता पर सवाल तो उठाता ही है, साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो इसके खासे प्रबंधन की भी खास जरूरत है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें