कुमाऊँ-रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांगे थे रूपए
बागेश्वर में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विजिलेंस ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी को विजिलेंस ने एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यहां रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
बागेश्वर के काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को विजिलेंस की टीम ने एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक्शन लेते हुए विजिलेंस ने ये कदम उठाया है।
जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांगे थे रूपए
विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि जमीन के दाखिल खारिज कराने के एवज में पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा ने दो हजार रूपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर की। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई जिसमें मामला सही पाया गया। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन कर पटवारी को गिरफ्तार किया गया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें