कुमाऊँ-हेलो मेरे बेटे की तबियत ठीक नहीं है!, फिर फोन कर दिया स्विच ऑफ, पुलिस ने काटा चालान

Ad
ख़बर शेयर करें

PHONE PAR DHAMKI भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड में एक व्यक्ति को पुलिस और एम्बुलेंस चालक को गुमराह करना भारी पड़ गया. पुलिस ने गुमराह करने पर उक्त के खिलाफ केस दर्ज कर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.

झूठी सूचना देकर एम्बुलेंस कर्मी को किया गुमराह

मामला बीती देर रात पिथौरागढ़ के वड्डा पुलिस चौकी का है. पुलिस के अनुसार प्रेम राम निवासी सनीखेत ने पट्टी पन्थ्यूरा ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फ़ोन कर बताया कि उसके बेटे की तबियत खराब है. उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की जरुरत है. इस सूचना पर 108 कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रेम राम ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

पुलिस ने वसूला 10 हजार का चालान

108 कर्मी काफी देर तक प्रेम राम खो ढूंढ़ते रहे. बाद में 108 कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो प्रेम राम ने बताया कि उसने शराब के नशे में झूठी सूचना दी थी और कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी. पुलिस ने झूठी सूचना देने के कारण प्रेम राम के खिलाफ कार्रवाई कर 10 हजार का चालान काटा है