कुमाऊं -यहां नाला आया उफान पर भारी बारिश के चलते बही कार (देखें वीडियो)
हल्द्वानी चोरगलिया एसकेटी डॉट कॉम
चोरगलिया नाले में खड़ी कार के बहने से हड़कंप मच गया यह तो शुक्र है कि उस कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था अन्यथा घटना घट सकती थी आज भारी बारिश के चलते चोरगलिया के शेर नाले में उफान आया तो वहां पर एक खड़ी कार नाले में बह गई।
कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर चल रहे हैं प्रशासन की ओर से भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है तथा पानी के बहाव के अनुसार ही सड़क और नालों को पार करने के निर्देश दिए हैं हालांकि प्रशासन ने भारी अलर्ट के चलते जिले के सभी प्राथमिक और इंटर कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए थे जिसके चलते सभी स्कूल बंद है।
कुमाऊं के कई कई राजमार्ग और छोटे मार्ग मलवा आने से बंद होने की खबरें आ रही है तथा ऐसे ना ले जो सड़कों को पार करते हैं वहां पर लोगों को दिक्कत आ रही है नैनीताल जिले के चोरगलिया स्थित शेर नाले में पानी बढ़ने से उफान पर आया हुआ है जिसकी वजह से वहां पर खड़ी एक कार नाले में बह गई तथा इसका दृश्य लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है इसके बाद यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है मुखान
चोरगलिया के एस ओ भगवान सिंह महर ने बताया कि चोरगलिया के शेर का शेर नाले एक खड़ी कार नाले में बह गई जिसे बाद में लोगों ने किनारे कर निकाल लिया है इसके साथ ही कोई जनहानि नहीं हुई है उन्होंने लोगों से पानी के बहाव के स्तर को देखने के बाद ही सड़क पार करने को कहा है तथा नाले के पास पुलिस मुस्तैदी से खड़ी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें