कुमाऊं द्वार महोत्सव धमाल मचाएंगे उत्तराखंडी कलाकार, पांच दिनी इस महोत्सव का सीएम धामी करेंगे शुभारम्भ क्या है (पूरी तैयारी देखें वीडियो)
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में उत्तराखंडी गीत, संगीत और नृत्य का आयोजन होने जा रहा है.इस कार्यक्रम में कुमाऊनी गीत, लोक संगीत,, लोक नृत्य के अलावा कुमाऊनी व्यजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित होगी.
यह जानकारी कार्यक्रम के सूत्रधार एवं उत्तराखंड के लोक गायक गोविन्द दिगारी ने दीं. नैनीताल रोड़ स्थित एक रेस्ट्रारंत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिगारी ने बताया की 5 दिन के एस कार्यक्रम का सुभारम्भ प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी करेंगे. कार्यक्रम में प्रतिदिन एक प्रतियोगिता होगी जिनमें छोलिया, डांस, लोक गायन, एप्पड़ प्रतियोगिता के अलावा कुमाऊनी व्यंजन प्रतियोगी भी भागीदारी करेंगे.
इस कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्ती बिंदु दारा सिंह जो कि पहलवान दारा सिंह के पुत्र हैं भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर देंगे. कुमाऊं के लोक कलाकारों में से मुख्य रूप से पुरानी पीढ़ी से लेकर आज की युवा पीढ़ी तक के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे कुमाऊनी खानपान का भी प्रतियोगियों द्वारा द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. कई ऐसे कलाकार जो आज नहीं युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन कर रहे हैं अपने जमाने के गीतों का प्रदर्शन करेंगे. जितेंद्र तोमक्याल कैलाश कुमार राकेश खनवाल, प्रकाश रावत दीपा नगरकोटी, प्रह्लाद नेहरा माया उपाध्याय सुरेश चंद्र राकेश जोशी ललित मोहन जोशी खुशी जोशी लता तिवारी राकेश पनेरु गोविंददिगारी पवनदीप राजन अरूणिता कुंजी वाल समेत सभी नामी-गिरामी कलाकार पर्वतीय कुमाऊनी और उत्तराखंडी गीतों का समा बाधगे . इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर और कलाकारों की उपस्थिति को लेकर कार्यक्रम के सूत्रधार गोविंद दिगारी ने अपनी बात इस तरह से रखें देखिए वीडियो
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें