जानिए हरदा ने विजय संकल्प शंखनाद जनसभा के दौरान भाजपा सरकार को क्या दी खुली चुनौती, हरीश, यशपाल ओर संजीव ने क्या कहा( देखे वीडियो) हमारी इस रिपोर्ट में

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में आज कांग्रेस के द्वारा आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर विजय संकल्प शंखनाद जनसभा के जरिए चुनावी बिगुल फूंक दिया गया है और जहां उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अचानक तबीयत खराब हो गई थी वहीं उन्होंने खराब तबीयत होने के बावजूद भी इस विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में हिस्सा लिया और वह काफी उत्साहित भी नजर आए और आज हल्द्वानी में कांग्रेस के द्वारा आयोजित जनसभा में उन्होंने भाजपा को उत्तराखंड से जड़ से उखाड़ के फेंकने का संकल्प लिया.

इस जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर जमकर हमला किया और उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के लोग बड़ी उम्मीद से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं, और आज की रैली ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस 2022 में सरकार बनाने जा रही है और यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो उत्तराखंड की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा।

जिसके बाद उत्तराखंड के वो दो नामी चेहरे जिन्होंने भाजपा का दामन छोड़कर एक बार फिर अपने परिवार कांग्रेस में वापसी की हम बात कर रहे हैं यशपाल और संजीव आर्य की । इस जनसभा में यशपाल और संजीव आर्य का स्वागत हुआ जिसके बाद उन्होंने भी इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया जाए वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस हल्द्वानी के रामलीला मैदान में संकल्प ले रही है कि भाजपा को जब तक सत्ता से बेदखल नहीं कर देगी और भाजपा मुक्त उत्तराखंड नहीं होगा तब तक कांग्रेस चैन की सांस नहीं लेगी।

जिसके बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जिन्होंने इस शंखनाद जनसभा के दौरान भाजपा के ऊपर जमकर बढ़ते और उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस की सरकार के द्वारा 3 साल के अंदर हमने 32000 युवा वर्ग को सरकारी नौकरी दी लेकिन भाजपा के शासनकाल में पिछले 5 सालों में युवा परेशान ही रहा है और आज के समय में जहां मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी और विकास की बातें कर रहे हैं फिर इनका विकास जमीनी स्तर पर नहीं बल्कि हवा बाजियों में ज्यादा नजर आया है इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जब उत्तराखंड में हमारी सरकार थी तब हमने 3 सालों के अंदर 32000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी थी लेकिन हम 3 साल की नही,भाजपा के पिछले 5 साल की बात कर रहे हैं

यदि राज्य सरकार ने पिछले 5 साल में 3200 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है तो हरीश रावत राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इस दौरान इस जनसभा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रयाग दत्त भट्ट,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, यशपाल आर्य, संजीव आर्य,दीपक बलुटिया सहित कई दिग्गजों ने एक मंच पर मौजूद रहे।

Report by-ankur Saxena