जानें क्या है Living Apart Together ट्रेंड? आजकल यंग कपल्स के बीच है काफी फेमस

Ad
ख़बर शेयर करें

Living-Apart-Together TREND

आजकल हर घंटे रिश्तों की डेफिनेशन बदल रही है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार रिश्तों की डेफिनेशन को बदल रहे हैं। जहां पहले शादी को रिश्ते का आखिरी स्टेप माना जाता था। तो वहीं युवाओं के बीच रिश्तों के लेकर कई नई टर्म ट्रेंड (Modern Relationship Trends) में है।

यंग जनरेशन रिश्तों में नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इन्हीं में से एक के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। जिसका नाम है “लिविंग अपार्ट टुगेदर” (Living Apart Together Trend) ट्रेंड। जिसका मतलब है कि साथी होने के बाद भी अलग-अलग घरों में रहकर रिश्ते को निभाना। चलिए विस्तार से इस ट्रेंड के बारे में जानते है।

लिविंग अपार्ट टुगेदर ट्रेंड आखिर है क्या? (What is Living Apart Together Trend)

“लिविंग अपार्ट टुगेदर”(Living Apart Together Trend) का मतलब है कि दो लोग रिश्ते में होकर भी एक ही घर में नहीं रहते। इसे आप मार्डन मैरिज कॉन्सेप्ट भी कह सकते है। आसान भाषा में समझे तो दो लोग जो रिश्ते में है वो अलग-अलग घरों में रहते है। इस दौरान वो एक दूसरे के साथ नियमित रूप से मिलते है। साथ में समय भी बिताते है और यहां तक की एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं। लेकिन बस साथ एक छत के नीचे नहीं रहते। युवाओं के बीच ये ट्रेंड काफी लोकप्रिय बन रहा है। इससे वो गहरा रिश्ता भी बना देते है और अपनी स्वतंत्रता भी बनाए रखते है।

ट्रेंड के पीछे का कारण

युवाओं को स्वतंत्रता पसंद होती है। ऐसे में इस ट्रेंड के चलते उन्हें अपना पर्सनल स्पेस और रूटीन बनाए रखने में मदद मिलती है। लिविंग अपार्ट टुगेदर से आप अपने करियर और गोल्स पर फोकस कर सकते हो। कई लोगों को शादी करने के बाद साथ रहने का काफी प्रेशर होता है। ऐसे में ये ट्रेंड उन लोगों के लिए काफी फायदे का सौदा है।

भारत में हो रहा है ये ट्रेंड फॉलो? (Living Apart Together Trend In India)

फिलहाल भारत में लिविंग अपार्ट टुगेदर ट्रेंड इतना फेमस नहीं हुआ है। लेकिन इसे नया कॉन्सेप्ट भी नहीं कहा जा सकता। मेट्रो शहरों में रह रहे कपल्स इस ट्रेंड को काफी वक्त से फॉलो कर रहे हैं। कमीटेड रहने के बावजूद वो अलग-अलग घरों में रहना पसंद करते हैं। इसका कारण परिवार या फिर जॉब या अन्य कुछ भी हो सकता है