जानें क्या है Chin Tapak Dam Dam का मतलब? क्यों हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


अगर आप सोशल मीडिया चलाते है तो आपने एक ना एक बार तो चिन टपाक डम डम (Chin Tapak Dam Dam) की रील देखी ही होगी। इंस्टाग्राम पर चिन तपाक डम डम की रील्स और मीम छाए हुए है। इंस्टा की हर दूसरी रील इसी पर होती है। लोगों की जुबान पर ये डॉयलॉग चढ़ गया है।


आपके आस-पास भी कई लोग इस डॉयलॉग का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन अधिकतर लोगों को इसका मतलब नहीं पता। ऐसे में चलिए जानते है कि ये चिन टपाक डम डम आखिर है क्या?(Chin Tapak Dam Dam Meaning) और क्यों ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा हैं।

कहा से आया Chin Tapak Dam Dam डॉयलॉग?
दुनिया में अधिकतर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है। सोशल मीडिया पर चिन टपाक डम डम डॉयलॉग काफी वायरल हो रहा हैं। इसपर लोग रील्स और मीम्स बना रहे हैं। दरअसल ये ऑडियो या फिर यू कहे ये डॉयलॉग कार्टून छोटा भीम का है। इस कार्टून में टाकिया नाम का किरदार ये डॉयलॉग बोलता है।

क्यों हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड?
छोटा भीग कार्टून के सीजन चार एपिसोड 47 से ये डॉयलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा हैं। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस डॉयलॉग से बनी रील्स और मीम्स शेयर हो रही हैं। जिसके चलते ये ट्रेंड में आ गया। अब ये डॉयलॉग ट्रेंड बन गया है।

क्या है ‘चिन टपाक डम डम’ का मतलब? (Chin Tapak Dam Dam Meaning)
हर कोई इस डॉयलॉग का मतलब (chin tapak dam dam meaning in hindi) जानना चाहता है। ऐसे में आपको ये बता दें कि इसका कोई मललब नहीं है। हालांकि छोटा भीम कार्टून का विलेन टाकिया जब भी अपनी जादुई ताकत का इस्तेमाल करता है तब “चिन टपाक डम डम ” बोलता हुआ दिखाई देता है। लोगों की जुबान पर ये डॉयलॉग इतना चढ़ गया है कि लोग हर बात पर ‘चिन टपाक डम डम’ इस्तेमाल करते नजर आते हैं।

बता दें कि कार्टून छोटा भीम केवल भारत में ही नहीं देखा जाता, बल्कि दुनियाभर में इसे पसंद किया जाता है। साल 2019 में छोटा भीग नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया गया था। अमेरिका में ये सीरीज टॉप इंटरनेशनल रिलीज भी रही थी।