जानिए अगले तीन दिन मौसम का हाल, चारधाम यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। चारधाम में मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण चारधाम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।


मौसम के अचानक बदल जाने के कारण चारधाम यात्रा में दिक्कते हो रही हैं। चारों धामों में दोपहर बाद मौसम बदल रहा था। बर्फबारी और बारिश के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन अगले तीन दिन उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम के साफ बने रहने से चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

मैदानी इलाकों में गर्मी कर सकती है परेशान
अगले तीन दिन मौसम साफ रहने से जहां पर्वतीय इलाकों में मौसम अच्छा बना रहेगा तो वहीं धूप खिलने से मैदानी इलाकों में गर्मी में बढ़ सकती है। चटख धूप खिलने से पारा चढ़ने से गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। प्रदेशभर में 10 से 12 मई तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम शुष्क रहेगा।

13 मई को इन जिलों में हैं बारिश के आसार
जहां पर्देश के पहाड़ी इलाकों में मौसम कुछ दिन ठीक बना रहेगा तो वहीं 13 मई को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में धूप खिलने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी।