माथा चूमा, गले लगाया और फिर प्रेमी ने किया ये सब…., दरवाजा खुला तो उड़े होश

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बहन की शादी के बीच हुए सनसनीखेज मर्डर केस में पुलिस ने दुल्हन की शादीशुदा चचेरी बहन शिवानी निषाद की हत्या के आरोपी विनय को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के बाद जब शक की सूई विनय पर गई, तो हिरासत में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

तीन साल से चल रहा था संबंध, शादी के बाद भी साथ रहने पर अड़ी थी शिवानी
पुलिस के अनुसार, विनय ने कबूल किया कि वह पिछले तीन वर्षों से शिवानी के साथ रिश्ते में था। शिवानी की शादी होने के बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा। विनय का कहना है कि वह कई बार शिवानी को समझाता रहा कि शादीशुदा होने के बाद वह इस रिश्ते को खत्म कर दे, लेकिन शिवानी लगातार उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। विनय ने पुलिस को बताया कि शिवानी अब ससुराल नहीं जाना चाहती थी और मायके में ही रहकर उससे शादी करने पर अड़ी थी।

शादी की रात दोनों घर के पीछे बगीचे में मिले
पूछताछ में विनय ने बताया कि शादी की रात वह शिवानी से बात करने के बहाने उसे घर के पीछे बाथरूम के पास बने छोटे बगीचे में ले गया। दोनों लगभग चार घंटे तक बातचीत करते रहे। इस दौरान शिवानी ने साफ कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और वह विनय से ही शादी करेगी। विनय ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन शिवानी अपनी बात पर अड़ी रही।

माथा चूमा, गले लगाया… और फिर चला दिया हंसिया
विनय के अनुसार, जब शिवानी किसी भी तरह रिश्ते को खत्म करने को तैयार नहीं हुई, तो उसने अचानक कदम उठाया। आरोपी के कबूलनामे के मुताबिक उसने पहले शिवानी का माथा चूमा, फिर उसे गले लगाया, और उसी दौरान पास रखे हंसिये से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। अचानक वार से शिवानी तड़पने लगी। उसने बचने के लिए हंसिया पकड़ लिया, जिससे छुड़ाने के चक्कर में दोनों की उंगलियां कट गईं। पुलिस के अनुसार, विनय ने कबूल किया कि वार करने के बाद वह वहां से भागा नहीं, बल्कि वही बैठा रहा और शिवानी को तड़प-तड़प कर मरते हुए देखता रहा। जब शिवानी ने दम तोड़ दिया, तब वह वहां से निकल गया। जांच अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती सबूतों और विनय के बयान से लगता है कि यह हत्या पहले से रची गई साजिश नहीं थी, बल्कि भावनात्मक तनाव, झगड़े और आवेश में हुई। शिवानी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विनय के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।