#Kidney आर्थिक तंगी से जूझ रहा ये मुल्क, तस्कर बेच रहे गरीबों की किडनी, 8 लोग गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहां की जनता भूखमरी का सामना कर रही है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर हैं। वहां तस्कर गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर पैसों के लिए गराबों की किडनी बेच रहे हैं।

पाकिस्तान में तस्करों ने गरीबों का फायदा उठाकर अब तक 328 लोगों की किडनी को निकाल दिया है। चौंकाने वाली बात है कि एक किडनी को करीबन एक-एक करोड़ में बेचा जा रहा है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया है।

गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार
अभी तक तस्कर गिरोह के लीडन फवाद मुख्तार पर 300 से ज्यादा किडनियां निकालने का आरोप लगा है। हालांकि, पुलिस ने फवाद को पहले भी पांच बार गिरफ्तार किया था, लेकिन हर बार वह जमानत हासिल करने में कामयाब रहा। फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

अमीरो को बेचते हैं किडनी
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे अमीरो को किडनी बेचते थे और बदले में उनसे मोटी रकम लेते थे। साथ ही यह बताया कि तस्कर गिरोह पूर्वी पंजाब प्रांत के अलावा पीओके में भी सक्रिय है। पुलिस ने जानकारी दी कि किडनी निकाले जाने के कारण तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

निजी घरों में निकाली जा रही किडनी
किडनी लोगों के निजी घरों में ही निकाली गई है। तस्कर गिरोह के इस अपराध में एक मैकेनिक भी शामिल है, जो अस्पताल में जाकर लोगों को लुभाता था। यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पुलिस ने जनवरी में एक तस्कर गिरोह को पकड़ा था, जिसपर एक नाबालिग के किडनी निकालने का आरोप था।