सालों बाद आई थी खुशिया, नींद में हुआ कुछ ऐसा कि चली गई 23 दिन के मासूम की जान

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपका भी दिल पसीज जाए। दरअसल एक कपल ने अपनी 23 दिन की नवजात को खो दिया। चार साल के लंबे इतंजार के बाद दोनों को खुशियां मिली थी। लेकिन नींद में एक लापरवाही ने उनकी मानो पूरी दुनिया को ही खत्म कर दिय हो।
सालों बाद आई थी खुशिया, 23 दिन के मासूम की गई जान
दरअसल ये घटना गजरौला थाना क्षेत्र के सिहाली जागीर गांव की है। यहां पर रविवार की रात कपल अपने 23 दिन के बच्चे के साथ एक ही बेड पर सो रहे थे। दोनों के बीच नवजात सो रहा था। हालांकि कब रात में मासूम उनके नीचे आकर दब गया, उन्हें भनक तक नहीं लगी।
नींद में हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
जब अगली सुबह बच्चे ने कोई हरकत नहीं की तो धबराकर दंपति बच्चे को गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल सोते समय बच्चा बिस्तर में दब गया। जिसके चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
रोते-बिलखते हुए एक दूसरे पर लगाए आरोप
बच्चे की मौत के बाद कपल सदमे में चला गया। वहीं अस्पताल में दोनों रोते-बिलखते हुए एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। जिसके बाद बिना किसी कानूनी कार्रवाई के वो बच्चें के शव को लेकर लौट गए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

