Khan Sir ने चुपचाप खरीद ली 99 कट्ठा जमीन, करोड़ों में कीमत, क्या बनाएंगे इधर, जानें?




Khan Sir bought 99 kattha land in bihar: देशभर के छात्रों के दिलों में बसने वाले खान सर अब बिहार के भोजपुर ज़िले में कुछ बड़ा करने की तैयारी में दिख रहे हैं। एक अगस्त को उन्होंने भोजपुर के कोईलवर प्रखंड के छीतमपुर इलाके में पूरे 99 कट्ठा ज़मीन अपने नाम रजिस्ट्री कराई है। रजिस्ट्री के बाद से हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म है। लोग जानना चाहते है कि खान सर यहां क्या बनाने वाले हैं? तो चलिए हम आपकी कंफ्यूजन को दूर कर देते है।
चुपचाप खरीद ली 99 कट्ठा जमीन Khan Sir bought 99 kattha land in bihar
1 अगस्त को खान सर चुपचाप आरा पहुंचे। वहां पहले से ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी तरह तैयार थी। वो ऑफिस में लगभग आधे घंटे रहे और ज़मीन की रजिस्ट्री कराकर वापस पटना लौट गए। उनके जाने के बाद ये खबर सामने आई कि उन्होंने 99 कट्ठा ज़मीन खरीद ली है। फिर क्या था ये लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बन गया।
कितनी है ज़मीन की कीमत?
छीतमपुर मौजा की इस ज़मीन की सरकारी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जबकि बाज़ार भाव करीब 3 करोड़ के आसपास है। इतनी बड़ी ज़मीन को लेकर लोगों का सवाल वाजिब है। क्या यहां कोई बड़ा प्रोजेक्ट आने वाला है?
इस जमीन पर क्या बनाएंगे Khan Sir?
हाल ही में मीडिया से बातचीत में खान सर ने कहा था कि वो बिहार के हर ज़िले में डायलिसिस सेंटर खोलने की योजना बना रहे हैं। साथ ही एक विश्वस्तरीय ब्लड बैंक की भी तैयारी है।
उन्होंने कहा था कि डायलिसिस जैसी सुविधा की कीमत गरीबों के लिए बेहद भारी होती है। उनका सपना है कि जरूरतमंदों को ये इलाज मुफ्त या बेहद कम कीमत में मिल सके। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आरा में खरीदी गई ये ज़मीन किसी ऐसे ही नेक मकसद के लिए हो।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें